थर्ड आई न्यूज़@गौरव जैन, रावतभाटा। नगर पालिका अग्निशमन विभाग के दमकलकर्मियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आगजनी के दौरान बचाव का डेमो प्रशिक्षण दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को आयोजित आपातकालीन प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न प्रकार की गतिविधियां की गई। जैसे आग की श्रेणियां एबीसीडी,आग को बुझाने के तरीके,पानी वाला अग्निशमन यंत्र, झाग वाला अग्निशमन यंत्र, एबीसी व सीओटू प्रकार का अग्निशमनयंत्र जिसमे पानी के द्वारा आग को बुझाना, आग का दम घोटना, आग को भूखे मारना व किचन फायर, तेल की आग, इलेक्ट्रिकल फायर, फायरमैन लिफ्ट व अग्नि सुरक्षा से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी फायर अधिकारी राजेश जयपाल द्वारा दी गई। इसदौरान नगरपालिका के यशीनाथ झा, फायरकर्मी मोहम्मद इस्माइल, पदमा जयपाल, अमित भाटी, हरिशंकर, चुन्नी सिंह, जयकिशन मौजूद रहे। वही गतिविधियों के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. अनिल जाटव एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहे जिन्होंने गतिविधियों के बारे में कई प्रकार की अग्नि सुरक्षा की महत्वपूर्ण जानकारी ली।
0 टिप्पणियाँ