Ticker

6/recent/ticker-posts

चित्तौड़गढ़: मुंबई पुलिस ने डिटेन किया हत्या का आरोपी, एसपी दीपक भार्गव ने रखा था इनाम

थर्ड आई न्यूज़@ओम जैन, रावतभाटा। जिले में हत्या के मामले में फरार चल रहे दो हजार रुपए के इनामी आरोपी को मुंबई पुलिस ने डिटेन कर लिया। एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि आरोपी वरुण व्यास को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मुंबई में भी वांछित है, और उस पर आपराधिक मामले दर्ज है। उन्होंने बताया कि आरोपी वरुण थाना सदर चित्तौड़गढ़ के अंतर्गत राजकीय चिकित्सालय में कैंटीन चलता है। दीपावली पर उसकी कैंटीन में कार्य करने वाले करन मेहर की ओर से वेतन मांगने पर वरुण ने गम्भीर मारपीट की थी। करन को इलाज के लिए सांवलिया चिकित्सायल से उदयपुर रेफर किया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए एसपी ने दीपक भार्गव ने एएसपी के निर्देशन में डीवाई एसपी अमित सिंह के नेतृत्व में थानाधिकारी सदर व स्टाफ़ से टीम का गठन किया गया। जिसने इस में कड़ी मेहनत करते हुए वरुण व्यास की सरगर्मी से तलाश करते हुए सूचना तंत्र विकसित किया। टीम की दबिश व प्राप्त सूचना के आधार पर मुंबई क्राइम द्वारा बोरिविल्ली क्षेत्र से आरोपी को डिटेन किया। जिसे आज गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए ट्रैंज़िट रिमांड पर लिया गया है। एसपी दीपक भार्गव ने आरोपी को पकड़वाने के लिए दो हजार का इनाम घोषित किया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ