Ticker

6/recent/ticker-posts

रावतभाटा: 7 नए पॉजिटिव आए सामने, अब तक 974 संक्रमित

थर्ड आई न्यूज़@रावतभाटा। रावतभाटा में शुक्रवार शाम को 7 नए कोरोना पॉजिटिव मिले।कोटा मेडिकल कॉलेज से मिली जांच रिपोर्ट में टोलो का लुहारिया निवासी 20 वर्षीय युवती, वार्ड नंबर 9 निवासी 43 वर्षीय पुरुष, कोटा बेरियर निवासी 59 वर्षीय युवक, थाने के पास निवासी 40 वर्षीय युवक, झरझनी निवासी 40 वर्षीय युवक, अणुआशा कॉलोनी निवासी 12 वर्षीय किशोर व चारभुजा निवासी 41 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव निकले। नए 7 पॉजिटिव मिलने पर रावतभाटा में कुल पॉजिटिव का आंकड़ा 974 हो गया। अच्छी बात यह है कि अब तक 801 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके है। जबकि वर्तमान में 163 एक्टिव केस में से कोटा मेडिकल कॉलेज में 2, सुधा अस्पताल में 5 व रावतभाटा कोविड केयर सेंटर में 4 लोग भर्ती हैं। इसके अलावा अन्य पॉजिटिव होम आइसोलेट किए गए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ