Ticker

6/recent/ticker-posts

रावतभाटा: 7 नए केस आए, एक्टिव केस बढ़कर 74 हुए

थर्ड आई न्यूज़@गौरव जैन, रावतभाटा। रावतभाटा में शनिवार को 7 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1037 हो गया। ब्लॉक सीएमएचओ डॉ जीजे परमार ने बताया कि कोटा मेडिकल कॉलेज से मिली जांच रिपोर्ट में 7 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए। इनमें अणुप्रताप कॉलोनी निवासी 31 वर्षीय महिला, अणुतारा कॉलोनी निवासी 51 वर्षीय पुरुष, एकलिंगपुरा गांव निवासी 36 वर्षीय पुरुष व 34 वर्षीय महिला, चारभुजा निवासी 23 वर्षीय महिला आरपीएस बालमंदिर के पास निवासी 18 वर्षीय पुरुष व धारड़ी गांव निवासी 32 वर्षीय युवक पॉजिटिव निकले। चिकित्सा विभाग के अनुसार रावतभाटा में 9088 लोगों की जांच में 1037 लोग संक्रमित निकले है। इनमें आठ लोग संक्रमण के चलते अपनी जान गवां बैठे है। 955 लोग कोरोना से ठीक हो गए। वर्तमान में रावतभाटा में 87 एक्टिव केस में से 9 लोग कोटा मेडिकल कॉलेज व निजी अस्पताल में भर्ती है। जबकि 5 संक्रमित रावतभाटा कोविड केयर सेंटर में भर्ती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ