https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgpKYm-xA8LJANfh7but3IR3It_nSlfJishJFwmV1x4ffk8b6jy0jlCVQBZ9PenAG7QP4vVDNXSo2WW_UPbW0_j0G39RT26trr4mkHU4grYyg7fB_cD8u6ZTqNY40T5pWUwe0Y_nWorAVl4/s720/IMG_20201024_014046.jpg
थर्ड आई न्यूज़@ विजय सौलंकी, रावतभाटा। नया क्षेत्र में रविवार को श्री अंबे माता मन्दिर में विशाल रक्तदान हेतु समाज के सभी वर्गों को रक्तदान हेतु प्रेरित करने के संदर्भ में जिला अध्यक्ष रामगोपाल विजयवर्गीय की अध्यक्षता में आदर्श विद्या मंदिर में बैठक रखी गयी। बैठक में निर्णय लिया गया की इस पुनीत कार्य मे सभी समाज का योगदान हो।
मंत्री ओमप्रकाश भांबी ने जानकारी दी कि अभी तक काफ़ी संख्या में रक्तदान हेतु रजिस्ट्रेशन हुआ है, जिसमे महिलाओं की भी भागीदारी है।
अध्यक्ष मनोज मलिक ने बताया की एक स्वस्थ व्यक्ति तीन माह में रक्तदान कर तीन व्यकितयों की जाने बचा सकता है, रक्तदाता से एक बार मे 350 मिलीलीटर रक्त लिया जाता है। जो की शरीर में उपलब्ध रक्त का 15 वा भाग होता है। 24 घण्टे में दान किये गये रक्त की प्रतिपूर्ति हो जाती है। कोषाध्यक्ष महावीर प्रसाद चौधरी ने बताया की ग्रामीण क्षेत्र में भी सम्पर्क किया गया है।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष प्रमोद सोनी सहकोषाध्यक्ष दीपक मेंगी केन्द्र संचालिका पूजा रावत अशोक लोढ़ा उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ