Ticker

6/recent/ticker-posts

चित्तौड़गढ़: जिला निर्वाचन अधिकारी ने रिटर्निंग अधिकारोयों व सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण

थर्ड आई न्यूज़@चित्तौड़गढ़।। जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला कलक्टर केके शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को जिला परिषद ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशिक्षण के प्रारम्भ में सभी रिटर्निंग अधिकारियों को पंचायत चुनाव के संबंध में आर ओ स्तर पर होने वाली आवश्यक गतिविधियों के बारें में मार्ग दर्शन दिया। प्रशिक्षण में प्रमुख वैद्यानिक प्रावधानों, भारतीय दण्ड संहिता 1860 के उद्धरण, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 से निर्वाचन अपराध संबंधी उद्धरण, राजस्थान पंचायतीराज अधिनियम, 1994 से उद्धरण, नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने, संवीक्षा, नाम वापसी, चुनाव प्रतीक आबंटन, अभ्यर्थियों की सूची के प्रकाशन संबंधी प्रशिक्षण, कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु गाइडलाइन, रिटर्निंग अधिकारी द्वारा मतदान दिवस पूर्व की जाने वाली कार्यवाही का संक्षिप्त विवरण, नाम निर्देशन पत्रों की प्राप्ति, चुनाव में खड़े होने वाले उम्मीदवार की पात्रताएँ, चुनाव में खड़े होने वाले उम्मीदवारों के लिए अपात्रताएँ, नाम निर्देशन पत्रों की जांच, अभ्यर्थी द्वारा नाम वापस लेना के बारे में पीपीटी के द्वारा जानकारी दी गई व रिटर्निंग अधिकारियों की जिज्ञासाओं व प्रश्नों का समाधान किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशिक्षण में रिटर्निंग अधिकारी से कहा कि रिटर्निंग अधिकारी निडर होकर स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराएं। उन्होंने विभिन्न सांख्किय सूचनाएं निर्धारित प्रारूप में अविलम्ब भिजवाने के निर्देश दिए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार कलाल ने पंचायत आम चुनाव संबधी दिशा निर्देश दिए। अतिरिक्त कलक्टर (भू.अ.) अम्बालाल मीणा ने चुनाव प्रशिक्षण की जानकारी दी। प्रशिक्षण में रिटर्निंग अधिकारियों को विभिन्न फॉरमेट दिए गए तथा प्रश्न पत्र हल करवाकर फिडबैक लिया गया। संबंधित प्रकोष्ठ के द्वारा रिटर्निंग अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता तथा डाक मतपत्र के बारें में बताया गया। डीएलएमटी डॉ. कनक जैन एवं ओम प्रकाश पालीवाल ने चुनाव प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्ञानमल खटीक, यूआईटी सचिव सी.डी. चारण, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रतन कुमार, उपखण्ड अधिकारी चित्तौड़गढ़ श्याम सुन्दर बिश्नोई, जिला शिक्षा अधिकारी (मा.शि.) शांति लाल सुथार, प्रशिक्षण समन्वयक दिनेश शर्मा सहित रिटर्निंग, सहायक रिटर्निंग अधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ