थर्ड आई न्यूज़@गौरव जैन, रावतभाटा। परमाणु बिजलीघर की आवासीय कोलोनी के गेट नम्बर 4 के सामने एक बाइक फिसलने से बाइकसवार अधेड़ घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार बुधवार रात करीब 10.15 बजे आरपीएस कॉलोनी निवासी 50 वर्षीय प्रेमसिंह बाइक पर सवार होकर एनटीसी की ओर जा रहा था। इस दौरान परमाणु बिजलीघर की आवासीय कॉलोनी के गेट नम्बर 4 के सामने चारभूजा बस स्टैंट के पास बाइक असंतुलित होकर फिसल गई। जिससे अधेड़ नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान चारभूजा की ओर जा रहे वार्ड 22 के पार्षद संजय रेठुडिया ने अपने दोस्तों की सहायता से निजी वाहन में अधेड़ को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने अधेड़ को भर्ती कर उपचार शुरू किया। सूचना मिलने पर रावतभाटा पुलिस चिकित्सायल पहुंची, और मामलें में जांच शुरू की।
0 टिप्पणियाँ