Ticker

6/recent/ticker-posts

चित्तौड़गढ़: एनडीपीएस एक्ट में एक महीने से फरार आरोपी गिरफ्तार

थर्ड आई न्यूज़@ओम जैन, चित्तौड़गढ़।। भादसोड़ा थाना क्षेत्र में एनडीपीएस एक्ट के मामलें में गत एक महीने से फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। भादसोड़ा थानाधिकारी भवानीशंकर ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के निर्देशनुसार एवं सरिता सिह अतिरक्ति पुलिस अधीक्षक व भदेसर पुलिस उप अधीक्षक अदिति चौधरी सुपरवीजन में मय जाप्ता दबिश देकर अफीम डोडा चूरा तस्करी में फरार चल रहे मध्यप्रदेश के नीमच जिले के मनासा थाना क्षेत्र में डांगडी निवासी आरोपी शौकीन गायरी पिता हरिराम गायरी को गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। उल्लेखनीय है कि गत 23 सितंबर को मण्डफिया पुलिस ने सेगवा निवासी भगवती लाल पिता रोडी लाल जाट व शांति बाई गाडरी पुत्री चतुर्भुज गाङरी को गिरप्तार कर उनके कब्जे से 112 किलो 300 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा जब्त किया था। जिसमें जांच भादसोडा थानाधिकारी को दी गई थी। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने उक्त अफीम डोडा चूरा मध्यप्रदेश के डांगड़ी निवासी शौकीन गायरी पिता हरिराम गायरी से खरीदना बताया था। पुलिस पिछले एक महिने से आरोपी शौकीन गायरी की तलाश कर रही थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ