थर्ड आई न्यूज़@चित्तौड़गढ़।। पंचायत आम चुनाव-2020 को लेकर उपखण्ड अधिकारी चित्तौड़गढ़ की अध्यक्षता में राज्य निर्वाचन आयोग द्वार प्राप्त दिशा निर्देशों की अनुपालना संबंधी एक बैठक का आयोजन जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में किया गया। बैठक उपखण्ड अधिकारी श्याम सुन्दर बिश्नोई ने मतदाता सूचियों का वार्ड वाईज मिलान संशोधन, परिवर्द्धन एवं विलोपन संबंधी सभी जानकारियों की संबंधित प्रकोष्ठ प्रभारियों से प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति के समस्त मतदान केन्द्रों एवं सहायक मतदान केन्द्रों के गठन हेतु आवश्यक जानकारियां प्राप्त की । बैठक में तहसीलदार चित्तौड़गढ़ ने पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद् सदस्य के चुनाव हेतु सभी वार्डो का परिसीमन आरक्षण, वार्डवार मतदाता सूचिया तैयार करना, उनके वर्किंग सेट तैयार करना ंएव उनका मिलान राज्य निर्वाचन आयोग की ई-सूची से करते हुए अन्य कार्यां के संपादन हेतु विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी बिश्नोई ने चुनाव हेतु सभी सामान्य व्यवस्थाओं की जानकारी एवं उनमें यथोचित सुधार हेतु संबंधित प्रभारियों को निर्देशित किया ।
उपखण्ड अधिकारी द्वारा पंचायत समिति चित्तौड़गढ की ग्राम पंचायतों के निरीक्षण के दौरान सामने आई आवश्यक कमियों को दूर करने एवं मतदान केन्द्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाओं तथा निर्माण संबंधी समस्त कार्यों यथाशीघ्र पूर्ण करवाने हेतु एवं चुनाव कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान ईवीएम हेतु आवश्यक तैयारियां, स्वीप कार्यक्रम की समीक्षा, मतदान दलों हेंतु रूट चार्ट, जोन चार्ट, चेक पोस्टों का स्थान निर्धारण, गठन आदि इत्यादि पर भी विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में चुनाव संबंधी समस्त प्रकोंष्ठों के प्रभारी एवं सह प्रभारी उपस्थित थे।

0 टिप्पणियाँ