थर्ड आई न्यूज़@विजय सोलंकी, रावतभाटा।। फेज-2 प्रताप सर्किल स्थित राजस्थान अणुशक्ति परियोजना कर्मचारी संघ इंटक कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई। पदाधिकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री व सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डाला। इस मौके पर इंटक अध्यक्ष नवल वर्मा ने पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय एकता दिवस स्वरूप शपथ दिलाई । राजस्थान इंटक जनरल सेक्रेटरी नरोत्तम जोशी, इंटक अध्यक्ष नवल वर्मा, महासचिव आरके भाटी, एसएस नागर, भीम सिंह, दीपक आंजना, हारुन मंसुरी, सोहनलाल लोट, जेपी मीणा, पुष्कर सेन आदि ने भाग लिया।
0 टिप्पणियाँ