Ticker

6/recent/ticker-posts

चित्तौड़गढ़: तय समयावधि में पूर्ण हो चुनाव संबंधी सभी कार्य-जिला निर्वाचन अधिकारी: केके शर्मा

थर्ड आई न्यूज़@चित्तौड़गढ़।। जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) केके शर्मा की अध्यक्षता में पंचायत आम चुनाव-2020 (जिला परिषद/पंचायत समिति सदस्य 2020) के तहत शनिवार को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक के प्रारम्भ में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंति राष्ट्रीय एकता दिवस पर उपस्थित सभी अधिकारियों द्वारा राष्ट्रीय एकता को अक्षुण्ण रखने की शपथ ली गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) ने सभी प्रभारी अधिकारियों से प्रकोष्ठवार जानकारी लेते हुए कोविड-19 की गाईड लाइन के अनुरुप चुनाव प्रक्रिया को सम्पादित करने के निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मजिस्ट्रेट ड्यूटी के आदेश सोमवार तक तैयार किए जाए। चुनाव संबंधी सभी गतिविधियों को सम्मिलित करते हुए संयुक्त केलेण्डर तैयार किया जाए ताकि मॉनिटरिंग कार्य सुचारु रुप से किया जा सके। लेखा प्रकोष्ठ के द्वारा जारी टेण्डर प्रक्रिया की जानकारी लेते हुए उन्होंने तय समय अवधि में सभी कार्य पूरे करने के निर्देश दिए। इस दौरान सभी मतदान दलों को मास्क एवं सेनेटाईजर उपलब्ध करवाने की व्यवस्था पर भी चर्चा करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने लगभग एक लाख 50 हजार मास्क की की आवश्यकता बताई। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक मतदान दल को 100-100 पैकेट में गुणवत्तायुक्त मास्क उपलब्धता सुनिश्चित की जाए ताकि मतदान दल आश्यकता होने पर संबंधित बूथ के बीएलओ के साथ ही बिना मास्क मतदान करने आए मतदाताओं को भी मास्क उपलब्ध करा सकें। पोस्टल बैलेट, उप प्रधान एवं उप जिला प्रमुख की चयन प्रक्रिया, प्रशिक्षण कार्यक्रम स्थल, प्रशिक्षण प्रक्रिया, मास्टर ट्रेनर और प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कार्मिकों की सुविधाओं को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए। इस दौरान नामांकन प्रक्रिया की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी प्रस्तावक 2 अभ्यर्थियों का प्रस्तावक न बने इसका विशेष ध्यान रखा जाए। इसके लिए मतदाता सूची में अभ्यर्थी के नाम के आगे लाल रंग एवं प्रस्ताव के नाम के आगे हरे रंग की अण्डर लाईन करें। उन्होंने चुनाव संबंधी सभी दस्तावेजों का मुद्रण राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुरुप एवं चुनाव मार्ग निर्देशिका का प्रकाशन समय पर करवाने, वाहन अधिग्रहण, ईवीएम एफ.एल.सी., रेण्डमाईजेशन को नियित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए। नामांकन प्रक्रिया और परिणाम संबंधी विभिन्न ऑनलाईन प्रक्रियाओं के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी ने सांख्यिकी एवं डीओआईटी प्रकोष्ठ को समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। मतदान दलों के प्रशिक्षण स्थल एवं मतगणा स्थल की साफ-सफाई के लिए नगर परिषद को निर्देशित किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने 2 नवम्बर को होने वाली आर.ओ. प्रशिक्षण के दौरान महत्वपूर्ण प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारियों को उपस्थित रहने के लिए पाबन्द किया, ताकि प्रकोष्ठ से संबंधित सभी जिज्ञासाओं का त्वरित समाधान किया जा सकें। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्ञानमल खटीक ने बताया कि पंचायत समितिवार जागरुकता कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा जिसके तहत चुनाव से संबंधित कार्मिकों और मतदाताओं को कोविड-19 के दिशा निर्देशों के साथ मतदान प्रक्रिया को लेकर विस्तृत जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि कोविड-19 को लेकर नारा लेखन का कार्य भी किया जा रहा है। उपजिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार कलाल ने प्रकोष्ठवार किये जाने वाले कार्यां की जानकारी दी। बैठक में यूआईटी सचिव सीडी चारण, अतिरिक्त कलक्टर भू.अवाप्ति अम्बालाल मीणा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रतन कुमार, उपखण्ड अधिकारी श्याम सुन्दर विश्नोई सहित संबंधित प्रकोष्ठों के प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ