थर्ड आई न्यूज़@शिवकुमार भट्ट, रावतभाटा।।
रावतभाटा नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नम्बर 22 चर्च बस्ती व मुख्यमार्ग पर पालिका द्वारा सोमवार को साफ-सफाई करवाई गई। पार्षद संजय रेठुदिया ने बताया कि नगरपालिका द्वारा चलाया गया सफाई अभियान के वार्ड 22 की एक-एक गली में सफाईकर्मियों द्वारा साफ सफाई की गई। रेठुदिया ने बताया कि उन्होंने मौके पर खड़े रहकर रोड एंव नालियों की सफाई करवाई, मुख्यमार्ग से कंटीली झाड़ियां कटवाई। इस दौरान निर्मल सिंह, भगवत सिंह, राहुल कोली, जगदीश धूलिया, राजू निरंकारी,संजू, गणेश व अन्य वार्डवासी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ