थर्ड आई न्यूज़@रावतभाटा। कोटा-रावतभाटा मार्ग कोलीपुरा घाटे पर नाहरसिंह माता मंदिर के पास मंगलवार रात को भूसे से भरा ट्रक फसने से जाम लग गया। ज्यादा वजन होने से ट्रक घाटी पर अटक गया था। सकरी सड़क पर ट्रक के फसने से दोनों ओर से आ रहे वाहनों को गुजरने की जगह नही मिली। जिससे ट्रक के दोनों ओर एक-एक किलोमीटर लंबी वाहनों की कतार लग गई। इस बीच वाहनों में सवार राहगीरों ने नीचे उतर कर मार्ग बहाल करवाया। करीब एक घंटे तक लगे जाम में फसे रहने से वाहन चालकों और वाहनों में सवार यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
0 टिप्पणियाँ