Ticker

6/recent/ticker-posts

चित्तौड़गढ़: पुलिस ने तीन सूदखोरों को किया गिरफ्तार, ब्याज पर पैनल्टी लगा कर वसूलते थे रकम

थर्ड आई न्यूज़@चित्तौड़गढ़, ओम जैन।। कपासन थाना क्षेत्र में पुलिस ने रविवार को तीन सूदखोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गत बुधवार कपासन निवासी अफसाना बेगम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पति पत्नि शरीफ खां ने कपासन में ही अरुण कोदली, सुजित कोदली, राहुल जयसवाल, हिमाशुं टांक से ब्याज पर रुपये उधार लिये थे। जिसके बदले में खाली चैक व स्टाम्प दे रखे थे। प्रत्येक महिने ब्याज की रकम देने के बावजूद कभी एक दो दिन किस्त लेट हो जाती, तो एक दिन के 500 से 1000 रुपये की पेलन्टी लगा देते और 10 प्रतिशत का ब्याज प्रतिदिन का लगाकर इतनी रकम बना देते की रुपये जमा कराने के बावजुद जितने रुपये चुकाए जाते, उससे कई गुना बाकि बता कर परेशान किया जाने लगा। आरोपित घर पर आकर लडाई -झगडा करते जिससे उसका पति शरीफ एक व्यक्ति के रुपये चुकता करने के लिये दुसरे से, दुसरे के रुपये चुकता करने के लिये तीसरे से रुपये उधार लेता रहा। रुपयो के लिये शरीफ से मारपीट की जाती थी। अफसाना व उसकी सास ने उन लोगो को समझाईश की, तो उनके साथ भी गाली गलौच कर परेशान किया जाता था। इसी दौरान ये लोग शरीफ के घर पर आकर रुपयो को लेकर झगडा करने लग गए। जिससे शरीफ घर से बिना बताये भाग गया। इसी सदमे के कारण शरीफ के पिता का देहान्त हो गया। अफसाना ने बताया कि पूर्व में उसका पति शरीफ जब स्कुल में टेम्पो चलाता था, तब ये लोग रुपयों की किस्त के लिये स्कुल के बच्चो को रास्ते मे ही उतार कर टैम्पो खडा कर रुपये वसुलते थे। सुजित कोदली ने ब्याज का ब्याज एवं पेलन्टी लगा कर इतने रुपये बना दिये की एक दिन शरीफ को बंधक बना कर पत्नी असफाना से खाली स्टाम्प पर हस्ताक्षर करा कर उसके प्लॉट की लिखा पढी कर कब्जा कर लिया। शिकायत में अफसाना ने इन लोगों से जान का खतरा होने की बात कही। शिकायत के आधार पर पुलिस ने कपासन थाने में आरोपियों के खिलाफ धारा 384,306 भादस में प्रकरण संख्या 309/2020 दर्ज कर किया। मामले की गंम्भीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने ऐसे ब्याज माफियाओं के खिलाफ न्यायोचित कार्यवाही के लिये निर्देश प्रदान किए। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक चित्तौडगढ सरितासिंह व वृताधिकारी वृत कपासन दलपतसिंह भाटी के निर्देशानुसार थानाधिकारी हिमाशुंसिह ने प्रकरण के तथ्यों के बारे मे गहनता से जांच करते हुए सबूतों के आधार पर हिमाशुं टांक पिता भंवरलाल टांक उम्र 30 साल पेशा होटल व ब्याज का धंन्धा निवासी सज्जन वाटिका के पास कपासन, राहुल जायसवाल पिता विष्णु जायसवाल उम्र 29 साल पेशा ब्याज का धंन्धा निवासी पुरान राशमी रोड कपासन थाना कपासन व सुजीत पिता बाबुलाल हरिजन उम्र 45 साल पेशा खेती निवासी हरीजन बस्ती कपासन को गिरफ्तार किया। पुलिस ने अब ऐसे सूदखोरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है, जिसमें कपासन मे ऐसें सूदखोरों की तलाश की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ