Ticker

6/recent/ticker-posts

रावतभाटा: भैंसरोडगढ़ में शराब बिक्री पर तीन दिन पाबंदी, पंचायतीराज चुनावों को लेकर सूखा दिवस घोषित

थर्ड आई न्यूज़@रावतभाटा। जिला मजिस्ट्रेट केके शर्मा ने एक आदेश के तहत पंचायती राज संस्थाओं (जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य) के आम चुनाव 2020 हेतु संबंधित चुनाव क्षेत्रों तथा ऐसे क्षेत्रों के 5 किलोमीटर परिधिय क्षेत्रों में सूखा दिवस घोषित किया है। आदेशानुसार प्रथम चरण में चित्तौड़गढ़ जिले की पंचायत समिति कपासन, राशमी एवं भूपालसागर के संपूर्ण क्षेत्र तथा उक्त क्षेत्रों के 5 किलोमीटर परिधिय क्षेत्रों में 21 नवंबर को सायं 5 बजे से 23 नवंबर को सायं 5 बजे तक सूखा दिवस घोषित किया। इसी प्रकार द्वितीय चरण में चित्तौड़गढ़ जिले की पंचायत समिति भैंसरोडगढ़ एवं बेगूं के संपूर्ण क्षेत्र तथा उक्त क्षेत्रों के 5 किलोमीटर परिधिय क्षेत्रों में 25 नवंबर को सायं 5 बजे से 27 नवंबर को सायं 5 बजे तक सूखा दिवस घोषित किया। तृतीय चरण में चित्तौड़गढ़ जिले की पंचायत समिति बड़ीसादड़ी, भदेसर एवं डूंगला के संपूर्ण क्षेत्र तथा उक्त क्षेत्रों के 5 किलोमीटर परिधिय क्षेत्रों में 29 नवंबर को सायं 5 बज से 1 दिसंबर को सायं 5 बजे तक सूखा दिवस घोषित किया तथा चतुर्थ चरण में चित्तौड़गढ़ जिले की पंचायत समिति निंबाहेड़ा, चित्तौड़गढ़ एवं गंगरार के संपूर्ण क्षेत्र तथा उक्त क्षेत्रों के 5 किलोमीटर परिधिय क्षेत्रों में 3 दिसंबर को सायं 5 बजे से 5 दिसंबर को सायं 5 बजे तक सूखा दिवस घोषित किया गया। जिला मजिस्ट्रेट ने आबकारी विभाग, पुलिस विभाग एवं अन्य सक्षम अधिकारियों को उक्त क्षेत्रों में घोषित सूखा दिवस की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ