
थर्ड आई न्यूज़@चित्तौड़गढ़।चित्तौड़गढ़ 10 नवम्बर। पंचायतीराज चुनाव-2020 को लेकर मतदान दलों, पीठासीन व प्रथम मतदान अधिकारियों प्रशिक्षण के दूसरे दिन मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) केके शर्मा ने महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दिए जा रहें प्रशिक्षण का निरीक्षण करते हुए प्रशिक्षणार्थियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्रशिक्षण स्थल पर 30 विभिन्न कक्षों में 750 प्रशिक्षार्थी चुनाव का सैद्वांतिक एवं प्रायोगिक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें हैं।
प्रशिक्षण स्थल पर केन्द्रीकृत व्यवस्था के जरीए जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशिक्षणर्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान दल इस गलतफहमी ना रहे कि हमने पूर्व में भी चुनाव करवाएं है। हर निर्वाचन समानताओं के कुछ विभिन्नता व विशिष्ठता लिए हुए होते हैं। सभी मतदान अधिकारियों प्रशिक्षण की बारीकियों को गंभीरता से समझें। ईवीएम की कार्य प्रणाली एवं संचालन प्रक्रिया को खुद अभ्यास कर प्रायोगिक रूप से समझे और परखें। चुनाव से संबंधी अपनी जिज्ञासाओं को दक्ष प्रशिक्षकों एवं अधिकारियों के समक्ष रखें और उचित समाधान प्राप्त कर ही प्रशिक्षण से प्रस्थान करें। उन्होंने विश्वास जताया कि जिले में सभी के सहयोग से स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न हांगे।
0 टिप्पणियाँ