Ticker

6/recent/ticker-posts

रावतभाटा: पशु चिकित्साकर्मियों ने ली कोरोना से बचाव की शपथ

थर्ड आई न्यूज़@शिवकुमार भट्ट,रावतभाटा।। प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय रावतभाटा में केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देशों की अनुपालना में शनिवार को पशु चिकित्सा कर्मियों एवं अधिकारियों ने कोरोनावायरस से बचाव हेतु जागरूकता अभियान के अंतर्गत शपथ ली। पशु कम्पाउन्डर विनोद कुमार सेन द्वारा सभी को कोरोना से बचाव की शपथ दिलाई गई जिसमें बिना मास्क के कोई भी व्यक्ति घर से बाहर नहीं निकलने, सामाजिक दूरी का पालन करने, बार बार साबुन से हाथ धोने, सेनेटाइजर का उपयोग करने, अपवाह एवं फेक न्यूज से बचने की शपथ ली। सभी ने कोरोना योद्धा के रूप में समाज में जागरूकता पैदा करने के लिए कटिबद्ध होने की प्रतिज्ञा ली गई। शपथ लेने वालों में नोडल अधिकारी डाॅ अशोक जोगदंड, डाक्टर सुधिश यादव, वीए नारायण प्रजापति, पशु कम्पाउन्डर विनोद कुमार सेन, अर्चना सोनी, राजेश गढवाल, मनिषा मीणा, जिग्नेश, रामनिवास, रेखा बाई, आदि विभागीय कर्मचारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ