Ticker

6/recent/ticker-posts

रावतभाटा: फीस वसुलने के लिए विद्यालय नहीं बनाए दबाव

थर्ड आई न्यूज़@रावतभाटा।। विद्यालयों की ओर से विद्यार्थियों व अभिभावकों को फीस संबंधित कारणों से प्रताड़ित करने के मामलें में मिल रही शिकायतों पर कार्यालय निदेशक प्रारंभिक शिक्षा बीकानेर की ओर से समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर विद्यालय खुलने से पूर्व फीस के लिए विद्यार्थी व अभिभावकों प्रताड़ित नही करने के निर्देश दिए। आदेश में उप निदेशक (आरटी) चन्द्र किरण ने बताया कि कोविड-19 महामारी के कारण राज्य में विद्यालय संचालित नहीं किए जा रहे हैं। इस दौरान अधिकांश विद्यालयों द्वारा ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जा रही है। राज्य सरकार द्वारा पूर्ण रूप से विद्यालय प्रारंभ होने तक अभिभावकों पर फेस का दबाव नहीं बनाने के आदेश जारी किए गए हैं। इसी क्रम में आयोग को अनेक शिकायतें प्राप्त हो रही है। जिनमें निजी विद्यालय द्वारा अभिभावकों पर फीस जमा करने का दबाव बनाने, नियम विरुद्ध ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने, फ्री संबंधी कारणों से विद्यार्थियों को ऑनलाइन कक्षा में शामिल नहीं करने तथा टीसी काटने की धमकी देने समेत अन्य कारण शामिल है। इसे लेकर उप निदेशक ने समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों (प्रारंभिक) को विद्यालय नहीं खुलने तक किसी भी विद्यार्थी पर फीस का दबाव नहीं बनाने तथा फीस से संबंधित कारणों से विद्यार्थी को शिक्षा से वंचित नहीं रखने की पालना करवाने के निर्देश दिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ