Ticker

6/recent/ticker-posts

रावतभाटा: लगातार चौथे दिन 33 नए संक्रमित मिले, संक्रमितों का आंकडा 744

थर्ड आई न्यूज़@डेस्क। रावतभाटा में मंगलवार रात कोटा मेडिकल कॉलेज से मिली जांच रिपोर्ट में 33 नए संक्रमित मिले। जिसके बाद अब तक संक्रमितों का कुल का आंकडा 744 हो चुका है। ब्लॉक सीएमचओ डॉ जीजे परमार ने बताया कि 243 लोगों की जांच रिपोर्ट में 33 लोग संक्रमित आए है। संक्रमितों के घर जाकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें होम आइसोलेट किया। वहीं उनके संपर्क में आए लोगों को होम क्वॉरन्टीन किया। रावतभाटा में अब तक 744 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी हैं। इनमें 570 लोग संक्रमण से उबर गए। जबकि वर्तमान में 164 एक्टिव केस है। इनमें 7 संक्रमित कोटा व 2 संक्रमित रावतभाटा कोविड सेंटर में भर्ती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ