थर्ड आई न्यूज़@शिवकुमार भट्ट, रावतभाटा।। रावतभाटा में शुद्ध के लिए शुद्ध अभियान के तहत चिकित्सा विभाग, पुलिस विभाग, राजस्व विभाग व नगरपालिका कार्मिकों की टीम ने चार नया बाजार क्षेत्र में मिटाई की दुकानों, किराना व्यवसाइयों समेत 16 प्रतिष्ठानों पर खाद्य सामग्री की जांच की। दुकानों पर मिली घटिया व अवधिपार सामग्री को नष्ट करवाया। दल में शामिल भू-अभिलेख निरीक्षक अब्दुल सत्तार, नगरपालिका कर्मी लाटूरचंद, एएसआई लालचंद, व एक चिकित्साकर्मी ने नया बाजार क्षेत्र में खाद्य सामग्री की दुकानों पर अवधिपार नमकिन, बिस्किट, मसालें व अन्य खाद्य सामग्री को नष्ट करवाया। वहीं दुकानदारों को भविष्य में घटिया व अवधि पार खाद्य सामग्री नहीं बेचने के निर्देश दिए।
0 टिप्पणियाँ