Ticker

6/recent/ticker-posts

रावतभाटा: चिकित्सा विभाग ने बढ़ाया जांच का दायरा, 117 लोगों के सेम्पल लिए, अब तक 5 हजार 489 लोगों की हो चुकी जांच

थर्ड आई न्यूज़@रावतभाटा। रावतभाटा में लगातार बढ़ती कोरोना संक्रमितों की संख्या ने चिकित्सा विभाग की नींद उड़ा रखी है। जागरूकता अभियान, चालान की कार्रवाई जैसे अनेकों प्रयासों के बावजूद गिने चुने लोगों के मुँह पर मास्क नज़र आ रहे हैं, तो दूसरी ओर बाजारों में सोशल डिस्टनसिंग की धज्जियां उड़ रही हैं। ऐसे में क्षेत्र में कोटा मेडिकल कॉलेज से आ रही जांच रिपोर्ट में आए दिन दर्जनों नए संक्रमित सामने आ रहे। चिकित्सा विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार रावतभाटा में अब तक 5 हजार 489 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। वहीं बुधवार को सेम्पलिंग का दायरा बढ़ाते हुए 117 लोगों के कोरोना सेम्पल लिए गए। इधर कोटा मेडिकल कॉलेज से आई पिछली दो जांच रिपोर्ट में 27 व 16 संक्रमित एक साथ निकले थे। जिसके बाद रावतभाटा में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ कर 593 हो गया। तो दूसरी ओर बुधवार को ही 13 लोग संक्रमण से उबरे, और अब रावतभाटा में मात्र 49 एक्टिव केस रह गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ