उधारी वसुलने के लिए लोन कम्पनियों की ओर से लेनदारों पर दबाव बनाने के मामलें तो आए दिन सुनने को मिलते रहते है। लेकिन एक कम्पनी की ओर से लोन वसुली का ऐसा अजीब तरीका निकाला, जिसमें कम्पनी के एक प्रतिनिधी ने व्हाट्सएप ग़्रुप बना कर लेनदार के परिचितों को ग्रुप में जोड़कर देनदार को मृत घोषित कर श्रद्धांजली दे दी।
इन्द्रा कॉलोनी निवासी युवक के अनुसार उसने एक मोबाइल एप कम्पनी से मात्र 2000 रूपए का लोन लिया था। जिसके ब्याज समेत 2100 रूपए चुकता कर दिए। लेकिन कम्पनी की ओर से अकाउंट अपडेट नही हुआ। जिससे युवक के खाते में उधारी दिख रही थी। तो लोन कम्पनी के एक प्रतिनिधी नें सोशल मीडिया पर युवक का फोटो लगा एक ग्रुप बनाया। और युवक की मौत हो जाने की सूचना ग्रुप में डाल कर परिजनों को सूचित करने का मैसेज डाल दिया। इस बीच युवक का फोन नही मिल रहा था। जिससे युवक के मिलने वालों में हड़कम्प मच गया। जब युवक के परिचितों ने लोन कम्पनी के प्रतिनिधी को कॉल किया तो उसने दुर्घटना में युवक की मौत होने व सड़क किनारे पड़े युवक के शव को अस्पताल भिजवाने की बात कही। हालांकि युवक ले सकुशल मिलने पर सभी ने राहत की सांस ली।
0 टिप्पणियाँ