Ticker

6/recent/ticker-posts

रावतभाटा: अब खुद के खर्च से लगाया पाइपलाइन में कंट्रोलिंग वॉल्व, नियमित होगी जलापूर्ति

थर्ड आई न्यूज़@रावतभाटा।। एक बार फिर पार्षद संजय रेठुदिया ने अपने निजी खर्च से वार्ड नंबर 22 चर्च बस्ती में पेयजलापूर्ति करने वाली पाइपलाइन में कंट्रोल वॉल्व लगवाया। पार्षद संजय रेठुदिया ने बताया कि कुछ दिनों से वार्ड में अल्फा इंग्लिश स्कूल समेत अन्य इलाकों में वॉल्व खराब हो गया था। जिससे परेशानी हो रही थी। पार्षद ने जलदाय विभाग को सूचना दी तो जलदाय विभाग की तरफ से वॉल उपलब्ध नहीं हो की बात कही। इस पर पार्षद संजय रेठुदिया ने खुद अपने खर्च पर 2 इंची का वॉल लाकर लाइन में लगाया। वॉल्व लगने के बाद वार्डवासियोंको नियमित जलापूर्ति की जा सकेगी। इससे पहले भी पार्षद संजय रेठूदिया खुद के खर्च पर क्षतिग्रस्त पाइपलाइन को ठीक करवा चुके है। इस मौके पर जलदाय विभाग के कर्मचारी सूरज सिंह, राहुल कोली, जगदीश धूलिया, राजू निरंकारी, राकेश पाटिल, गणेश सिंह, संजू कुमार, हेम सिंह चौहान एवं अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ