Ticker

6/recent/ticker-posts

रावतभाटा: एक्शन मोड में काम कर रही पार्षद मेहरूनीशा, ख़ुद खड़े रहकर करवा रही साफ सफाई...

थर्ड आई न्यूज@रावतभाटा, शिवकुमार।। विधायक राजेन्द्र सिंह बिधुड़ी के निर्देशानुसार पालिकाध्यक्ष दीपिका तिल्लानी के आदेश से मंगलवार को वार्ड नंबर 03 में सफाई अभियान चलाया गया। पार्षद मेहरूनिशा ने बताया कि वार्ड की नाले नालियों की साफ सफाई स्वंय उनकी मौजूदगी में करवाई गई। गौरतलब है कि रावतभाटा नगर
पालिका द्वारा 2 अक्टूबर से ही युद्धस्तर पर नगर में सफाई अभियान चलाया जा रहा है उसके अंतर्गत हर वार्ड में साफ सफाई करवा कीटनाशक का छिड़काव किया जा रहा है। वार्ड नम्बर तीन में सफाई अभियान के दौरान अल्प संख्यक कांग्रेस अध्यक्ष राशिद साग़र, पार्षद मेहरुन्निशा,पार्षद मन्नू खां, मुनाफ खाँ, पालिका सफाई कर्मी पुष्पा बाई, प्रेम बाई,अनिल बन्धु, विनोद कन्डारा, किशोर परमार, रतन लाल, सुनिल गुसर, मुकेश कन्डारा,भीमसिंह मीणा, हंसराज मौजूद रहे। वार्ड वासियों ने इस कार्य के लिए विधायक,चेयरमैन और पार्षद का आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ