Ticker

6/recent/ticker-posts

समीक्षा बैठक में एसडीएम रामसुख गुर्जर ने अधिकारियों को दिए निर्देश

शिवकुमार भट्ट थर्ड आई न्यूज@रावतभाटा। उपखंड कार्यलय में उपखंड अधिकारी रामसुख गुर्जर की अध्यक्षता में सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई। उपखण्ड कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार बैठक में उपस्थित अधिकारियों को उपखंड अधिकारी ने फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति बढ़ाने पर बल दिया। उपखंड अधिकारी ने मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिका
री तथा सहायक विकास अधिकारी को पालनहार योजना में पात्र छात्रों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। विकास अधिकारी को आवास योजना का कार्य पूर्ण कराने महानरेगा श्रमिक नियोजित कराने के निर्देश दिए। खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कोरोना वायरस कोविड-19 से संक्रमित व्यक्तियों को होम आइसोलेशन में रखना तथा संपर्क में आने वाले व्यक्तियों को सैंपल देने हेतु निर्देशित किया। विद्युत विभाग के अधिकारियों को विद्युत आपूर्ति नियमित रखना तथा जले हुए ट्रांसफार्मर को शीघ्र बदलने के निर्देश दिए। जलदाय विभाग के अधिकारियों को पेयजल आपूर्ति बनाए रखना तथा झालरबावड़ी पेयजल योजना को शीघ्र गति देने के निर्देश दिए। उप कोषाधिकारी रावतभाटा के प्रतिनिधि को बकाया पेंशन का भुगतान करने के निर्देश दिए। जल संसाधन विभाग आरपीएस एवं मत्स्य अधिकारी रावतभाटा को संयुक्त रुप से कार्य योजना तैयार कर अवैध मत्स्य आखेट पर रोक लगाने के निर्देश दिए। पशुपालन अधिकारी को भेड़ निष्क्रमण कार्य को पूर्ण कराने के निर्देश दिए। नगर पालिका के उपस्थित प्रतिनिधि को पालनहार एवं अन्य योजनाओं के क्रियान्वित करने हेतु निर्देशित किया। सभी विभाग के अधिकारी संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करें मुख्यमंत्री परिवाद एवं जनसुनवाई के प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। सभी कार्यालयों में "नो मास्क-नो एंट्री" की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सभी कार्यालयों में लोक सेवा गारंटी एवं सुनवाई का अधिकार अधिनियम की पूर्ण पालना हो, इसके लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ