Ticker

6/recent/ticker-posts

रावतभाटा: सेवा भारती ने महिलाओं को प्रशिक्षण देकर बनाया स्वावलंबी, परिवार को मिलेगा संबल

थर्ड आई न्यूज@रावतभाटा।। सेवा भारती द्वारा संचालित सरस्वती ब्युटी पार्लर प्रशिक्षण केन्द्र, रामदेव महेंदी प्रशिक्षण केन्द्र एवं जोगणिया सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र के बेंच पूर्ण होने पर प्रशिक्षण ले चुकी महिलाओं एवं युवक्तियों को प्रमाण पत्र वितरण किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अथिति धमेंद्रकुमार श्रंगी, आयकर अधिकारी कोटा, विशिष्ठ अथिति राजस्थान ब्राम्हण सभा वरिष्ठ उपाध्यक्ष शशिनाथ झा, पूरन सिंह एवं कार्यक्रम अध्यक्ष जिला सरंक्षक हरिओम शर्मा व अमृतलाल पुरोहित सेवा भारती जिलाउपाध्यक्ष ने माँ भगवती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। नवरात्रि पर्व के अवसर पर काजल योगी, सिमरन कौर, किरण बुनकर, किरण चौहान, संतोष देवी, डिम्पल, स्वाती, महजबीन, हर्षिता, दीपा, खुशबू, संजना, अनमोल प्रीत, दीप ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं, शिव तांडव एवं मातारानी के राजस्थानी भजनों पर प्रस्तुति दी। इस अवसर पर सिलाई का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली सपना केवट को रोजगार के लिए समाज सेवी बलराम अरोड़ा व विकास अरोड़ा की ओर से सिलाई मशीन प्रदान की गई। सिलाई मशीन पाकर सपना ने कहा अब में खुद का रोजगार कर परिवार की आर्थिक मदद करूंगी। समाज सेवी बाल किशन गुलाटी ने सेवा भारती को सिलाई केन्द्र में सिलाई मशीन प्रदान की। मुख्य अथिति श्रंगी ने सेवा भारती द्वारा कमजोर वर्ग की बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दिए जा रहे प्रशिक्षण की तारीफ की और कहा कि इससे समाज मे बेटियों को अपने पांव पर खड़ा होने का अवसर मिलता हैं। विशिष्ठ अथिति झा ने कहा कि सेवा भारती के कार्य समाज के लिए एक आदर्श है। सभी प्रशिक्षण ले चुकी महिलाएं व युवतियां रोजगार कर परिवार की आर्थिक मदद करें। जिससे परिवार को आर्थिक संबल मिल सके। सेवा भारती अध्यक्ष मनोज मलिक ने कहा सेवा भारती जल्दी प्रभु सेवा आश्रम का कार्य प्रारंभ करने जा रही है। जिसका लाभ समाज के दिन दुःखियों को मिलेगा। रोजगार के साधन भी मुहैया कराए जाएगें। रूपा व्यास को विरंगना पुरस्कार के लिए चयन होने पर सेवा भारती की ओर से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन मनोज मलिक व सिमरन कौर ने किया। कार्यक्रम के अंत मे पुरस्कार वितरण किया गया।आभार जिला सहयोजिका अपर्णा श्रीवास्तव ने जताया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष महावीर प्रसाद चौधरी, प्रमोद सोनी, जागो फिटनस क्लब अध्यक्ष बाल किशन गुलाटी, चंडीदान राव, प्रमोद सोनी, विक्रम गोरे, मयंक श्रंगी, गुलाब कँवर, सुनीता कँवर, महिमा जैन, रेणु त्यागी, डॉ. नीतू धींगरा, रूपा व्यास, अंजू कँवर, संजय छाबड़ा उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ