थर्ड आई न्यूज@रावतभाटा,
शिवप्रकाश धाकड़।।
कुंडाल क्षेत्र के धावदकला गांव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक आयोजित हुई। बैठक में नगर सहमंत्री ईश्वर धाकड़ ने बताया कि सभी कार्यकर्ता सदस्यता के माध्यम से विद्यार्थियों को संगठन से जोड़ रहे है। बताया कि रावतभाटा में ऑनलाइन सदस्यता अभियान पिछले 1 महीने से चल रहा है जिसमें अधिक संख्या में छात्र-छात्राएं विद्यार्थी परिषद से सोशल मीडिया के द्वारा जुड़ रहे हैं। जिसमें एबीवीपी के कार्यकर्ता सदस्यता अभियान को लेकर सक्रियता से कार्य कर रहे । धाकड़ ने बताया कि कुंडाल क्षेत्र, बोराव क्षेत्र व जावदा क्षेत्र के कार्यकर्ता कॉलिंग व ऑनलाइन माध्यम से विद्यार्थियों की सदस्यता करवा रहे हैं। रावतभाटा में एडवोकेट राहुल जैन, राहुल चौधरी, घनश्याम जाट व नरेंद्र जाट छात्रों को संगठन से जोड़ने का कार्य कर रहे हैं। बैठक में भोजराज धाकड़, दीपक शर्मा व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ