थर्ड आई न्यूज@रावतभाटा।। आरपीएस कॉलोनी के वार्ड नंबर 11 में विजयदशमी का पर्व वार्ड वासियों ने छोटे-छोटे बच्चों को राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान व रावण बनाया। इसमें राम यशराज ने राम,दीप्तवी ने सीता, रोनक ने लक्ष्मण व प्राची ने सीता का रूप धारण किया। इस दौरान वार्ड में जुलूस के रूप में झांकियां निकाली गई। रावण को तैयार करने में लवलीन, मानस, गुंजन ने सहयोग किया। बच्चों ने राम व हुनमान के साथ रावण युध्द का मंचन भी किया गया। जिसे देख सबने बच्चों की तारीफ की। सामान उपलब्ध करवाने में पार्षद सुरेश रोहलन, धर्मराज, प्रभात सिंह, मोहम्मद रफीक ने सहयोग दिया।
0 टिप्पणियाँ