Ticker

6/recent/ticker-posts

रावतभाटा: नागणी गांव में अज्ञात कारणों के चलते खेत में लगी आग, पालिका दमकल ने एक घंटे की मशक्कत के बाद बुझाई

थर्ड आई न्यूज़@रावतभाटा, शिवकुमार भट्ट।। उपखण्ड क्षेत्र के नागणी गांव में बुधवार शाम 05.00 बजे अज्ञात कारणों के चलते एक खेत में आग लगने से मक्के के ठूंठ व घास जल गई। दमकल प्रभारी राजेश जयपाल के अनुसार नागणी गांव में मक्के के खेत में फसल काटी जा चुकी थी। खेत में बचे ठूंठ में आग लग गई। मौके पर जाकर दमकल कर्मी मोहम्मद सलीम, चुन्नी सिंह, हरिशंकर, आशिफ के साथ मिलकर एक घंट की मशक्कत कर आग बुझाई। खेत में पड़ी 6 ट्रोली मक्के की फसल तथा 10 ट्रोली भूसा जलने से बचा लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ