Ticker

6/recent/ticker-posts

रावतभाटा: बच्चों की पहली गुरू माँ ही होती है, झारलबावड़ी में हुआ मातृ सम्मेलन

थर्ड आई न्यूज़@रावतभाटा, विजय सोलंकी।। चारभुजा के आदर्श विद्या मंदिर प्राथमिक विद्यालय की ओर से झालरबावड़ी भील बस्ती में मातृत्व दिवस मनाया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज सेविका यशोदा गुप्ता ने की। बौद्धिक वक्ता रही निधि राष्ट्र सेविका समिति प्रमुख लाड धाकड़ ने अपने उदबोधन में कहा कि परिवार में अहम भूमिका निभाने के साथ बालक की पहली गुरु माँ ही होती है। माँ से ही बालक अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सकता है। उन्होंने अगले वर्ष से लागू होने वाले राष्ट्रीय शिक्षा नीति का पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में रागिनी गुप्ता, रेखा सेन, मोना सेन, कविता अहीर, कृष्णा कुम्हार, कौशल्या शर्मा, कांति कुम्हार, प्रीतम , सीमा ,मोना विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा। आभार प्रधानाचार्य सीमा व्यास ने व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ