Ticker

6/recent/ticker-posts

रावतभाटा: स्वर्णकार समाज ने अजमीढ़ महाराज की पूजा की, गरीबों को भोजन करवाया

थर्ड आई न्यूज़@रावतभाटा।। झालरबावड़ी चारभुजा में स्वर्णकार समाज ने अजीमढ़ जयंती मनाई। अजय सोनी ने बताया की ग्रामीण स्वर्णकार बंधुओं ने श्री राम मंदिर चारभुजा में श्री अजमीढ जी महाराज की आरती, पूजा की। सभी समाज बंधुओं ने सामाजिक दूरी बनाए रखी। और सभी बंधुओं ने मास्क लगा रखे थे। समस्त स्वर्णकार बंधुओं की सहायता से झालरबावड़ी में 300 गरीब लोगों का भोजन बनाकर वितरित किया। भगवान अजमीढ जी की पूजा अर्चना कर सभी ने श्री अजमीढ जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया और आगामी समाज उत्थान के लिए सभी समाज बंधुओं ने नियम पालन करने और वचनबद्ध रहने की शपथ ली। स्वर्णकार समाज बंधुओं के लिए आज तक कोई सामाज का भवन नहीं है। समाज का भवन बनाने को स्वर्णकार समाज के लोग भूमि की मांग को लेकर विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी से अपील करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ