Ticker

6/recent/ticker-posts

रावतभाटा: क्वींस ऑफ रावतभाटा ने गांव-गांव जाकर किया कन्यापूजन

थर्ड आई न्यूज़@रावतभाटा।।क्वींस ऑफ रावतभाटा की ओर से दुर्गाष्टमी के अवसर पर नलीखेड़ा, सेटलडेम व विक्रमनगर कच्ची बस्ती में जाकर 100 कन्याओं को वस्त्र वितरित किए व 25 कन्याओं को भोजन करवाया। पार्षद वंदना शर्मा ने बताया कि सभी जरूरतमंद कन्याओं को भोजन तथा वस्त्र मिल सके इसलिए क्वीन्स ऑफ रावतभाटा ने छोटे-छोटे गांवों में जाकर यह कार्यक्रम आयोजित किया। क्वीन्स ऑफ रावतभाटा की प्रतीक्षा वर्मा ने कहा कि छोटे बच्चों को तिलक लगा कर मिठाई खिलाई। इस दौरान कौशल्या धनकर, रवीना शर्मा, विमलेश नेनवा, हेमंत धनकर, रुनझुन शर्मा, यश शर्मा, प्रतिभा, मंजू सैनी समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ