थर्ड आई न्यूज@रावतभाटा।।
जागो रावतभाटा फिटनेस क्लब एवं अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग महासभा राजस्थान की ओर से रावतभाटा पुलिस थाना परिसर में वाइल्ड लाइफ रेस्क्यूअर को सम्मानित किया गया। जागो रावतभाटा फिटनेस क्लब अध्यक्ष बालकिशन गुलाटी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एएसआई गोवर्धनलाल जाट व विशिष्ट अतिथि श्यामसुंदर सोनी व एडवोकेट प्रदीप बिल्लू होंगे।
इस मौके पर वनकर्मी प्रेम कंवर, राजेंद्र चौधरी, विनोद कुमार व वाइल्ड लाइफ एनिमल रेस्क्यू टीम के मोहम्मद आसिफ उर्फ टीपू, आमिर खान, हरपाल सिंह, विजय सोलंकी व नासिर खान व पार्षद संजय रेठूदिया समेत अलग-अलग कार्य क्षेत्र में विशेष प्रदर्शन करने वालों को माला पहना कर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। गुलाटी ने बताया कि
लोगों के घर, दुकान और ऑफिस में सांप, नेवले, मगरमच्छ समेत अन्य वन्यजीव घुसने पर ये रेस्क्यूअर खुद की जान दांव पर लगा कर वन्य जीवों को पकड़ कर जंगल में सुरक्षित छोड़ देते है। इस तरह से ये पर्यावरण चक्र चलाने में सहायक वन्यजीवों की जान तो बचाते ही है, साथ ही वन्यजीवों से आमजन को बचाने की अहम भूमिका निभाते आ रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ