थर्ड आई न्यूज़@रावतभाटा,शिवप्रकाश धाकड़।।
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के नेहरू युवा केंद्र संगठन चित्तौड़गढ़ के भैंसरोडगढ़ समेत राशमी, बेंगु ब्लॉक में पांच दिवसीय युवा मंडल विकास अभियान का शुभारंभ गुरुवार को नेहरू युवा केंद्र जिला कार्यालय से जिला युवा समन्वयक संतोष चौहान द्वारा ऑनलाइन किया। इस अभियान में कार्य करने वाले समस्त टीम मेंबर को ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम की जानकारी प्रदान की गई। इस कार्यक्रम में गांवों एवं ग्राम पंचायत में नए युवा मंडलों के गठन का कार्य साथ ही पुराने युवा मंडलों की बैठक कर पुनर्गठन का कार्य किया जाएगा। और टीम मेंबर द्वारा इस वर्ष के वार्षिक कार्य योजना के अनुसार 06 फोकस एरिया पर आधारित युवा मंडल का वार्षिक एक्शन प्लान निर्मित करने में मदद की जाएगी। कोरोना महामारी की जागरूकता हेतु जिला युवा समन्वयक द्वारा समस्त टीम मेंबर को इस कार्यक्रम के साथ गांवो में पोस्टर के माध्यम से, हमेशा मास्क पहनना व बार-बार हाथ धोना जैसी जागरूकता का प्रचार प्रसार के निर्देश दिए गए। कार्यक्रम में युवा मंडल अध्यक्ष रतन लाल अहीर, संजय शर्मा, शुभम सुखवाल, तथा राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक कैलाश गाडरी, नानूराम जाट, बीरम चंद, प्रहलाद सुथार आदि उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ