Ticker

6/recent/ticker-posts

मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना का दो दिवसीय शिविर गुरुवार को

थर्ड आई न्यूज@ चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ जिले के रीको औद्योगिक क्षेत्र जिला उद्योग केन्द्र में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना के तहत दो दिवसीय शिविर का आयोजन गुरुवार प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक होगा। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक राहुल देव सिंह ने बताया कि राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत लाभार्थियो को नए उद्यम की स्थापना, विस्तार, आ
धुनिकीकरण, विविधिकरण के लिए ऋण पर ब्याज अनुदान (5 से 8 प्रतिशत) का प्रावधान है। यह अनुदान विनिर्माण क्षैत्र (खाद्य प्रसंस्करण, जैम्स एण्ड ज्वैलरी, हैण्डीक्राफ्ट, कृषि प्रसंस्करण, स्टोनकटिंग, फार्मास्युटीकल्स इत्यादि सभी प्रकार के निर्माण क्षैत्र), सेवा क्षैत्र (ऑटोपार्टस रिपेयरिंग, रेस्टोरेन्ट, प्रिंटिंग प्रेस, सिलाई, जूस सेन्टर इत्यादि) के लिए अधिकतम 10 करोड रूपए व व्यापार क्षैत्र (किराणा, गारमेन्टस, इलेक्ट्रोनिक्स एण्ड इलेक्ट्रिकल्स, जेम्स एण्ड ज्वैलरी, एजेन्सीज, विविध शोरूम इत्यादि) के लिए अधिकतम 25 लाख रूपये तक के ऋण का प्रावधान है। सिंह ने बताया कि यह योजना 17 दिसम्बर 2019 से 31 मार्च 2024 तक प्रभावी रहेगी। उन्होंने बताया कि विनिर्माण व सेवा क्षैत्र हेतु अधिकतम 10 करोड रूपए तक ऋण का प्रावधान, व्यापार के लिए अधिकतम 25 लाख रूपये तक ऋण का प्रावधान, व्यावसायिक परिवहन वाहन जिनकी ऑनरोड़ कीमत 10 लाख रूपए से कम हो, पर भी ब्याज अनुदान का प्रावधान है। उन्होने बताया कि यह लाभ प्राप्त करने हेतु अधिकतम आयु एवं आय सीमा तय नहीं है। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं के लिए राष्ट्रीयकृत एवं वाणिज्यिक बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, निजी क्षेत्र के वाणिज्यिक बैंक तथा स्मॉल फाईनेंस बैंक, राजस्थान वित्त निगम, सिडबी जैसी वित्तीय संस्थाऐं ऋण उपलब्ध करवाने के लिए पात्र है। साथ ही व्यक्तिगत आवेदक के साथ-साथ स्वयं सहायता समूह, सोसायटी, भागीदारी फर्म, एलएलपी फर्म, कम्पनी के भी पात्र होंगे। इसी के साथ 10 लाख रूपए तक का ऋण प्रतिभूति रहित रहेगा। साथ ही 10 लाख रूपए तक के ऋण हेतु साक्षात्कार की आवश्यकता नहीं होगी। उन्होंने बताया कि शिविर में मौके पर ही ई-मित्र के माध्यम से योजना के फार्म भरे जाएंगें। साथ ही उद्यम रजिस्ट्रेशन, राज उद्योग मित्र रजिस्ट्रेशन, बैंकिंग प्रक्रिया, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना-2019 की भी जानकारी शिविर में दी जाएगी। शिविर में कोरोना गाईड लाईन के अनुसार सभी को मास्क लगा कर आना होगा और सामाजिक दूरी की पलना करनी होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ