रावतभाटा: खुद की जान पर खेल कर दूसरों की जान बचाने वाले वाइल्ड एनिमल रेस्क्यूर होंगे सम्मानितजागो रावतभाटा फिटनेस क्लब एवं अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग महासभा राजस्थान की ओर शनिवार एक कार्यक्रम आयोजित कर खुद की जान की परवाह किए बगैर दूसरों की जान बचाने वाले रेस्क्यूर को सम्मानित किया जाएगा। जागो रावतभाटा फिटनेस क्लब अध्यक्ष बालकिशन गुलाटी ने बताया कि लोगों के घर, दुकान और ऑफिस में सांप, नेवले, मगरमच्छ समेत अन्य वन्यजीव गुसने पर खुद की जान दांव पर लगा कर इन वन्य जीवों को पकड़ कर जंगल में सुरक्षित छोड़ने वाले रेस्क्यूर को माला पहना कर व प्रतीक चिन्ह देकर प्रकृति प्रेमी योद्धाओं के रूप में सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम शनिवार सुबह सुबह 11:30 बजे पुलिस थाना परिसर रावतभाटा में आयोजित होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थाना अधिकारी राजाराम गुर्जर होंगे। विशिष्ट अतिथि समाजसेवी श्यामसुंदर सोनी व एडवोकेट प्रदीप बिल्लू होंगे। इस दौरान अलग-अलग क्षेत्र में अपना विशेष योगदान देने वालों का भी सम्मान किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ