Ticker

6/recent/ticker-posts

रावतभाटा: गुर्जर बस्ती में आदर्श विद्या मंदिर प्राथमिक विद्यालय ने मनाया मातृ सम्मेलन

थर्ड आई न्यूज@रावतभाटा,शिवकुमार भट्ट।।
आदर्श विद्या मंदिर प्राथमिक विद्यालय चारभुजा द्वारा बुधवार को गुर्जर बस्ती में मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य सीमा व्यास ने बताया कि मातृ सम्मेलन में 15 माताओं ने भाग लियाl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शकुंतला सोनी व कार्यक्रम की बौद्धिक वक्ता समाज सेविका लक्ष्मी गुर्जर रही l बौद्धिक वक्ता ने बताया कि हमें कोरोना महामारी से डरने के बजाय सावधानी रखकर अपने परिवार को बचाना है और सरकार के मार्गदर्शन के अनुसार घर पर ही रह कर बालकों को पढ़ाना है ताकि हमारे बालकों का साल बर्बाद ना हो इसके लिए हमें विद्यालय के अध्यापकों का सहयोग करना होगा। उन्होंने बताया कि इस कोरोना महामारी के कारण निजी विद्यालयों की सबसे ज्यादा हालत खराब हो रही है अच्छे प्रशिक्षित अध्यापकों ने अन्य रोजगार शुरू कर दिया हैl जिसके कारण हमारे बालकों को विषय की जानकारी नहीं मिल पाएगी। इस स्थिति को रोकने के लिए हमें विद्यालय का सहयोग करना चाहिए। विद्यालय के अभिभावकों मैं रजनी लोटिया, रेखा, अल्पना, मांगी बाई, सीताबाई, नंदू, रेखा गुर्जर, धापू बाई व विद्यालय स्टाफ मौजूद था। प्रधानाचार्य सीमा व्यास में सभी माताओं का आभार प्रकट किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ