Ticker

6/recent/ticker-posts

रावतभाटा: अजपुरा गांव में किसान की टापरी जलकर हुई खाक

थर्ड आई न्यूज@रावतभाटा, शिवकुमार भट्ट।। राजपुरा ग्राम पंचायत के अजपुरा गांव में अज्ञात कारणों के चलते खेत मे स्थित एक किसान की टापरी में आग लग गई। वार्ड पंच माँगीलाल भील ने बताया कि अजपुरा निवासी जगदीश पुत्र माँगीलाल भील के खेत पर बनी टापरी में अज्ञात कारण से आग लग गई। बताया गया कि टापरी में करीब 15 सौ रुपये नकद, राशन सामग्री व एक खाद का कट्टा जल कर खाक हो गया। ग्रामीणों ने सूझबूझ दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया। जिससे पास में रखी मक्के के फसल आग की चपेट में आने से बच गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ