Ticker

6/recent/ticker-posts

रावतभाटा: सेवा भारती ने ग्रामीण क्षेत्र में किया कन्यापूजन, बांटे मास्क व भोजन के पैकेट

थर्ड आई न्यूज@रावतभाटा,शिवकुमार भट्ट।। सेवा भारती की ओर से नवरात्रि महापर्व में मदार चौक खेनपुरिया, भील बस्ती में कोरोना गाइड लाइन की पालना के अन्तगर्त गांव में अलग-अलग स्थानों पर कन्या पूजन किया एवं प्रसादी में भोजन के पैकेट एवं मास्क वितरण किए। सर्व प्रथम मदार चौक माताजी के मन्दिर पर सेवा भारती के सदस्यों ने माताजी की पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों की कुशल मंगल की कामना की। सेवा भारती के अध्यक्ष मनोज मलिक ने कहा की इस कोरोना काल मे हमे सेवा के रूप में बस्तियों के जरूरतमंद परिवारजनों की मदद करनी चाहये। महिला मंडल की उपाध्यक्ष आकांशा सोनी ने कहा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की विचारधारा को हमे सार्थक भी करना है ताकि देश की बेटियां शिक्षित एवं सुरक्षित हो। महिला मंडल की अध्यक्ष सीमा व्यास ने कहा की नवरात्रि महापर्व में कमजोर वर्ग के बच्चो की शिक्षा में समाज के लोगो को मदद करनी चाहये। इस अवसर पर राजस्थान ब्राह्मण महासभा के मंत्री संतोष शर्मा, सेवा भारती के जिलाउपाध्यक्ष अमृतलाल पुरोहित, समाजसेवी पूरण वधवा, सुरेश कुमार गोड़,चंद्रप्रकाश मलिक, मुकेशकुमार दशोरा,रेणु त्यागी, महिमा जैन,गोविन्द सोनी, मंजू शर्मा, खुशी मलिक,ऋतुराज दशोरा आदि ने सहयोग प्रदान किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ