थर्ड आई न्यूज़@रावतभाटा।।
आरपीएस कॉलोनी की निवासी प्रीति भदोरिया ने पार्षद संजय रेठुदिया को सूचना दी कि आरपीएस कॉलोनी में एक गाय के बछड़े के पैर में लगी हुई है और उसके पैर में काफी खून निकल रहा है। इस पर पार्षद संजय रेठुदिया मौके पर पहुंचकर उस गाय के बछड़े को देखा तो उसके पीछे के पैर में काफी गंभीर चोट लगी हुई थी। चोट इतनी गंभीर थी कि पानी की तरह खून बह रहा था। तो पार्षद ने पशु चिकित्साकर्मी नारायणलाल को फोन कर तुरंत बुलाया और उस बछड़े को दिखाया। पशु चिकित्साकर्मी ने उस बछड़े के पैर में देखा तो काफी गहरा घाव था और पैर में कीड़े पड़ चुके थे। कीड़े इतने ज्यादा थे कि उन्हें निकालने में एक घंटे का समय लगा। काफी देर तक एक-एक कर सभी कीड़े निकालें और दवाई से उस बछड़े का ज़ख्म साफ किया। बछड़े के पैर में पट्टी बांधकर उसे
इंजेक्शन लगाया। इस मौके पर पार्षद संजय रेठुदिया, नगर पालिका कर्मचारी दिनेश मीणा, अमर सिंह चौहान, प्रीति भदोरिया, राहुल कोली ने सहयोग किया।
0 टिप्पणियाँ