Ticker

6/recent/ticker-posts

रावतभाटा: आरपीएस में मातारानी की प्रतिमा स्थापित, नही होगा गरबा कार्यक्रम

थर्ड आई न्यूज़@रावतभाटा।। आरपीएस कॉलोनी वार्ड नंबर 13 में रामदेव नवयुवक मंडल ने माता रानी की प्रतिमा स्थापित की। विधिविधान से पूजा अर्चना की गई। मंडल के कार्यकर्ता अजय मैहर ने बताया कि पिछले 15 वर्षों से सतत माता रानी की स्थापना एवं गरबा कार्यक्रम होता आया। लेकिन इस वर्ष कोरोना महामारी की वजह से कमेटी ने सिर्फ माता रानी की स्थापना का निर्णय लिया। जबकि गरबा कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा। प्रतिमा स्थापना कार्यक्रम में मंडल के मोहन मीणा, भंवर सिंह, चुन्नी सिंह, संजय, गिर्राज, किशन सिंह, सूरज, हरिशंकर, चिंटू, भारत, धन्नालाल मैहर, गेपी हाड़ा, जगदीश, रोहित, दिलीप, सुरेश गोस्वामी, भीमाराम, विराट सिंह, दुर्गालाल, परमेश्वर स्वामी, विश्व हिंदू परिषद नगर अध्यक्ष मुकेश कसेरा, सत्संग प्रमुख लाखन सिंह कानावत, समरसता प्रमुख भंवर लाल लोहार, बजरंग दल नगर संयोजक ओमप्रकाश कहार, भारतीय मजदूर संघ महामंत्री कालूराम गर्ग मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ