थर्ड आई न्यूज@रावतभाटा,शिवकुमार भट्ट।।
भैंसरोडगढ़ पंचायत समिति के ग्राम गोपालपुरा में स्थित राप्रावि स्टाफ द्वारा पीईईओ जेपी मीणा के नेतृत्व में ग्रामीणों को मास्क वितरित कर कोरोना महामारी से बचाव के लिए जानकारी दी गई। प्रधानाध्यापिका ललिता दूरियां ने बताया कि समस्त ग्रामवासियों को मास्क वितरित कर कोरोना महामारी से बचाव हेतु जानकारी दी गई कि जब तक क
ोरोना संक्रमण की कोई दवाई नही आ जाती तब तक हमें मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाए रखने व साफ सफाई के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता है। इस दौरान पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी जगदीश मीणा, प्रधानाध्यापिका ललिता दूरिया, सुमनलता स्वर्णकार, भानुप्रताप शर्मा, सहायक सचिव चुन्नीलाल भील, कंचन बाई, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष किशोर भील, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तारा अमेटा व आशासह्योगिनी गीता बाई मौजूद रही।
0 टिप्पणियाँ