थर्ड आई न्यूज़@रावतभाटा,शिवकुमार भट्ट।। चिकित्सा विभाग द्वारा मनाए जा रहे फिट हेल्थ वर्कर केम्पेन के तहत बुधवार को रेफरल अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण कैंप का आयोजन किया गया। जिसके तहत खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जीजे परमार एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. अनिल जाटव के नेतृत्व में ब्लॉक रावतभाटा की प्रत्येक पीएचसी व सीएचसी पर कार्यरत हेल्थ वर्कर, ऑफिसर, पैरामेडिकल स्टाफ, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आदि का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। एनसीडीएस काउंसलर ने बताया कि रावतभाटा ब्लॉक मैं 365 हेल्थ वर्कर, 20 चिकित्साधिकारी, 60 पैरामेडिकल स्टाफ एवं 16 सफाई कर्मचारी का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें 23 हेल्थ वर्कर ब्लड प्रेशर व शुगर के मरीज पाए गए।
0 टिप्पणियाँ