थर्ड आई न्यूज़@रावतभाटा।।
जिले की प्रत्येक पंचायत समिति कार्यालय परिसर में जिला रोजगार कार्यालय, जिला उद्योग केन्द्र, आईटीआई एवं आरएसएलडीसी के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय कैम्पस प्लेसमेंट शिविर आयोजित किए जा रहे है। जिला रोजगार कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 4 नवंबर को भैसरोडगढ पंचायत समिति सभागार में प्रातः 10 से शाम 4 बजे तक प्लेसमेंट शिविर आयोजित होगा। जबकि 21 अक्टूबर को गंगरार, 22 को राशमी, 23 को कपासन, 26 को भदेसर , 27 को भूपालसागर, 28 को निम्बाहैडा, 29 को डूॅगला, 2 नवम्बर को बडीसादडी, 3 नवंबर को बेगूं पंचायत समिति में शिविर आयोजित होगा। भर्ती स्थल पर सोशल डिस्टेंस एवं कोविड-19 की गाईड लाईन का पालन करना अनिवार्य होगा। बिना मास्क पहने शिविर में भाग लेने की अनुमति नहीं मिलेगी। इधर गत मंगलवार को पंचायत समिति कार्यालय परिसर चितौडगढ में आयोजित शिविर में कुल 10 आशार्थियों ने भाग लिया। जिनका निजी क्षैत्र के नियोजक एसआईएस (इण्डिया लिमिटेट) रीजनल ट्रेनिंग एकेडमी, जवासा नीमच (म0प्र0)के भर्ती अधिकारी राजेन्द्र सरगरा की ओर से मौके पर उपस्थित आशार्थियों का साक्षात्कार लिया। इनमें 4 आशार्थियों को रोजगार का अवसर प्रदान किया।

0 टिप्पणियाँ