थर्ड आई न्यूज़@रावतभाटा।
विधायक राजेन्द्र सिंह विधूड़ी ने नगर पालिका शहरी क्षेत्र, चारभुजा व बाडौ़लिया ग्रामीण क्षेत्र में 3000 लोगों को मास्क वितरित किए। विधायक विधूड़ी ने ग्रामवासियों को कोरोना वायरस से बचने के लिए सरकार की ओर से लागू किए गए नियमों को पालना करने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने को कहा। कार्यक्रम पालिकाध्यक्ष दीपिका तिल्लानी, जिला उपाध्यक्ष मुन्ना तिवारी, पूर्व पालिकाध्यक्ष धर्मेंद्र तिल्लानी, महिला अध्यक्ष ज्योति पारेता, जिला महामंत्री वंदना शर्मा, सरपंच चतुर्भुज भील, सरपंच गीता देवी, पार्षद सुरेश रोहलन, मन्नू खान, आशीष शर्मा, राजकुमार चौधरी, इमरान खान, पारस गुर्जर, मेहरूननिशा, अनिल बलसोरी, कय्युम अब्बासी, संदीप लोड, जीतमल मेघवाल, शंकर पुरोहित, राशिद सागर, केके दुबे, शमा खान, बर्मा गुर्जर, हनुमान मिश्रा, मुनाफ खान, भवानी शंकर, राजकुमार लोधी, मनमोहन पचौरी, मोहम्मद जाफर, अज्जु खान, भंवर सिंह, इसरार खान, मयंक, जसवंत धाकड़, आदि मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ