थर्ड आई न्यूज़@चित्तौड़गढ़, ओम जैन।। चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार थाना क्षेत्र में पुलिस ने 30 अगस्त को हाइवे पर स्थित 30 लाख रुपयों से भरे एटीएम की लूट के आरोपी और टॉप-10 में शामिल दो वांछितों को पुलिस ने अजमेर कारागृह से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह एवं गंगरार वृताधिकारी के निर्देशानुसार गंगरार पुलिस ने एसबीआई एटीएम लूट गिरोह का मास्टर माइंड व थाना गंगरार के टोप-10 में वाछिंत नासीर पिता धनमत मेव निवासी अलावड़ा पुलिस थाना रामगढ़ जिला अलवर, हाल मुकाम कोलगांव (गिदावड़ा) पुलिस थाना फिरोजपुर जिला नूह (हरियाणा) तथा मुस्ताक पिता सीमरु मेव निवासी कारोली पुलिस थाना रामगढ़ जिला अलवर राज को अजमेर कारागृह से प्रोडेक्सन वारण्ट पर गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पीसी रिमांड लिया है। अब दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ