थर्ड आई न्यूज़@रावतभाटा, शिवकुमार भट्ट।।
रावतभाटा में शुक्रवार को दूसरे दिन फिर से तीन नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए। दो दिन में आठ नए पॉजिटिव केस आने के बाद रावतभाटा में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 488 हो गया। ब्लॉक सीएमएचओ डॉ जीजे परमार ने बताया कि कोटा मेडिकल कॉलेज भेजे सेम्पल की जांच रिपोर्ट शुक्रवार को मिली। जिमसें अनुप्रताप कॉलोनी निवासी 54 वर्षीय पुरुष, अनुआशा कॉलोनी निवासी 54 वर्षीय महिला व एनएफसी में कार्यरत टाटा कंपनी के चारभुजा श्रमिक कैंप में रहने वाले 31 वर्षीय श्रमिक में संक्रमण की पुष्टि हुई। उल्लेखनीय है कि रावतभाटा में अब तक 488 कोरोना पॉजिटिव केस मिल चुके है। इनमें 450 लोग संक्रमण से रिकवर हो चुके हैं। रावतभाटा में 25 एक्टिव केस में से एक-एक संक्रमित कोटा मेडिकल कॉलेज व निजी अस्पताल में भर्ती है। जबकि चार संक्रमित आरएपीपी अस्पताल में भर्ती है। बाकी 18 संक्रमित उनके घरों में होम आइसोलेटेड है।
0 टिप्पणियाँ