थर्ड आई न्यूज़@रावतभाटा।।
रावतभाटा में शुक्रवार को तीन नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 491 हो गया। ब्लॉक सीएमचो डॉ. जीजे परमार ने बताया कि तीन नए संक्रमितों में अनुआशा कॉलोनी निवासी 40 वर्षीय महिला, अनुप्रताप कोलोनी निवासी 50 वर्षीय महिला व नया बाजार निवासी 20 वर्षीय युवक शामिल है। चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि रावतभाटा में शुक्रवार को एक दिन में 7 लोग कोरना संक्रमण से उभरे। जिसके बाद से अब तक संक्रमण से होने वालों का आंकड़ा 471 हो गया। वही रावतभाटा में मात्र 10 कोरोना एक्टिव केस रह गए हैं।
0 टिप्पणियाँ