थर्ड आई न्यूज़@रावतभाटा।।
विक्रम नगर कच्ची बस्ती वार्ड नंबर 15 में विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी के द्वारा चलाए गए सफाई अभियान के तहत पालिका अध्यक्ष दीपिका तिल्लानी, पूर्व पालिका अध्यक्ष धर्मेन्द्र तिल्लानी, पालिका उपाध्यक्ष प्रकाश देवरा के निर्देशन में वार्ड 15 में सफाई कार्य किया गया। पार्षद नरेश कुमार मेघवाल ने बताया कि पूरे वार्ड में हर सप्ताह हो रही साफ सफाई से वार्ड वासी भी खुश है। सफाई अभियान में गली महोल्ले में गन्दी नालियों की सफाई की। सार्वजनिक स्थानों से कचरे के ढ़ेर उठाए।मेन रोड के सड़क किनारे कंटीली झाड़ियों की कटाई की गई। वार्डवासियों ने जनप्रतिनिधियों का आभार जताया। वार्ड को साफ सुथरा रखने पर वार्डवासियों ने कर्मचारी सुनील कुमार व विनोद कुमार की प्रशंसा की। मौके पर रमेश सिंह, शक्ति सिंह, जेराज गौड़, राजेश राज, नेमनाथ, धनराज मीणा, विनोद कुमार, मोहन सिंह, माधू गुर्जर, अजय सिंह, दिलीप अहीर, किशन गुर्जर मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ