।।शिवकुमार भट्ट।।
थर्ड आई न्यूज@रावतभाटा।
कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष व अंजुमन सदर हाजी बाबु खां के जन्मदिन के उपलक्ष्य में इंदिरा रसोई में 151 लोगों को भोजन करवाया गया। इस दौरान हाजी सदर बाबू खां ने इन्दिरा रसोई में कांग्रेस पदाधिकारियों की उपस्थिति में केक काट कर जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर पूर्व पालिकाध्यश धर्मेंद्र तिल्लानी, जिला उपाध्यक्ष मुन्ना तिवारी, महिला कांग्रेस नगर अध्यक्ष ज्योति पारेता, जिला सहसंयोजक मन्नू खान, अल्पसंख्यक अध्यक्ष राशिद सागर, पार्षद मेहरूनिशा, अनिल बलसोरी, संदीप लोट, मुनाफ खान, मोहम्मद जाफर, अज्जु खान, रमेश सोनी, इसरार खान, जानू ने सदर हाजी बाबू खां को शुभकामनाएं दी।
0 टिप्पणियाँ